Bokaro News: अर्पिता महिला मंडल ने जरीडीह पूर्वी पंचायत सचिवालय में लगाया स्वास्थ्य शिविर
Bokaro News: सीसीएल बीएंडके एरिया के अर्पिता महिला मंडल ने जरीडीह बाजार स्थित पूर्वी पंचायत सचिवालय में बुधवार को सीएसआर के तहत निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया. उद्घाटन महिला मंडल अध्यक्ष श्वेता कुमारी, स्थानीय मुखिया कंचन देवी ने किया.
इस अवसर पर महिला मंडल द्वारा जरूरतमंदों के बीच साड़ी , धोती और मिठाई का वितरण किया गया. महिला मंडल की अध्यक्ष श्वेता कुमारी ने कहा कि महिला मंडल सीसीएल के सीएसआर के तहत कई जनहित कार्य एरिया के पोषक क्षेत्रों में करती रही है. उन्होंने महिलाओं व युवतियों को मधुबनी पेंटिंग के बारे में जानकारी दी. कहा यहां रहने वाली महिलाओं व युवतियों को मधुबनी पेंटिंग भी सिखाई जाएगी. इसकी शुरुआत ऑफलाइन की गयी है. इस दौरान 100 से अधिक ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गयी. जांच का कार्य करगली क्षेत्रीय अस्पताल के डॉ मुकेश रामु दास व डॉ प्रिया रानी ने किया. मौके पर महिला मंडल की सीता साहू, प्रियंका चौबे, रेणु कुमारी, लीला माजी, सिम्मी सिंह, प्रतिभा जाखड़े, उप मुखिया संदीप विश्वकर्मा, जल सहिया सुनीता देवी, वार्ड सदस्य पंचरानी गोस्वामी, सुमित्रा देवी, उषा देवी, अस्पताल कर्मी संजय कुमार महतो, देवी घोष, शंकर साहू, जितेंद्र राम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है