Giridih News:पीसी डीएवी पब्लिक स्कूल में कला, शिल्प व विज्ञान प्रदर्शनी

Giridih News:पीसी डीएवी पब्लिक स्कूल हेठनगर में शनिवार को कला, शिल्प व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों ने कला व शिल्प तथा कक्षा छह से 10 तक के विद्यार्थियों ने विज्ञान का मॉडल प्रस्तुत किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 10:55 PM
an image

डुमरी. पीसी डीएवी पब्लिक स्कूल हेठनगर में शनिवार को कला, शिल्प व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों ने कला व शिल्प तथा कक्षा छह से 10 तक के विद्यार्थियों ने विज्ञान का मॉडल प्रस्तुत किया. उद्घाटन विद्यालय के निदेशक अनित कुमार सिंह ने किया. उन्होंने अभिभावकों के साथ बच्चों के मॉडल को देखा. बच्चों ने मॉडल से संबंधित जानकारी दी. विद्यार्थियों ने विज्ञान व भूगोल से संबंधित स्वचालित सिंचाई प्रणाली, रेल दुर्घटना रोधी प्रणाली, वायु शुद्धिकरण संयंत्र, पानी सफाई करने वाली नाव, वेस्ट मटेरियल से बिजली उत्पादन संयंत्र, लेजर संचालित दिव्यांगों के लिए छड़ी, हाई फ्लेम गैस जनरेटर, इलेक्ट्रिक क्रेन, लेजर लाइट सुरक्षा प्रणाली, हाइड्रोफोनिक कृषि प्रणाली मॉडल बनाये. कक्षा एक से पांच तक के छात्र-छात्राओं ने दिवाली पर आधारित शिल्प व कला के मॉडल तैयार किये. आयोजन में सीसीए इंचार्ज अविनाश दास, विशाल कुमार, सागर सेनगुप्ता, पल्लवी राज, मिन्हाज सदाफ सहित सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version