Loading election data...

आर्थिक पैकेज को ले उपवास पर रहे कलाकार

ऑल इंडिया थियेटर काउंसिल ऑफ भारत के आह्वान पर गुरुवार को आहूत सांकेतिक उपवास कार्यक्रम में गिरिडीह के कलाकारों ने भी हिस्सा लिया. कला संगम गिरिडीह के कलाकार दो जगह उपवास पर बैठे

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2020 5:40 AM

गिरिडीह :ऑल इंडिया थियेटर काउंसिल ऑफ भारत के आह्वान पर गुरुवार को आहूत सांकेतिक उपवास कार्यक्रम में गिरिडीह के कलाकारों ने भी हिस्सा लिया. कला संगम गिरिडीह के कलाकार दो जगह उपवास पर बैठे. कला संगम के सचिव सतीश कुंदन ने कहा 18 राज्यों के कलाकार उपवास कार्यक्रम में भाग लिया. कोरोना काल में सभी सांस्कृतिक, धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक कार्य बंद हो जाने से कलाकारों के समक्ष रोजगार का संकट है.

सरकार उनके लिए आर्थिक पैकेज दे, वर्ष में 200 दिन सांस्कृतिक समारोह आयोजित कर रोजगार सृजन करें, जिला वार कलाकारों का रोस्टर तैयार किया जाये, शनि पर्व और सुबह सबेरे कार्यक्रम पुनः शुरू किया जाये, कलाकारों का बकाया मानदेय तुरंत भुगतान किया जाये, कलाकारों को मिलने वाली फेलोशिप छात्रवृत्ति का दायरा बढ़ाया जाये. इस मांग पत्र को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित करते हुए उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया.

उपवास कार्यक्रम में एआइटीसी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश कुंदन, कला संगम गिरिडीह के सह सचिव मंदन मंजर्वे, कार्यालय प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना, वरिष्ठ कलाकार मो. सरवर अली खान, नीतीश आनंद, आकाश, विकास रंजन, शुभम कुमार, सिद्धांत रंजन, निशांत सुमन, संस्कृति, भुमि कुमारी, रविश आनंद, सुमित कुमार के अलावे कई रंगकर्मी व कलाकार उपवास कार्यक्रम में मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version