तेज बारिश में गिरी एस्बेस्टस लदी दीवार, बाल-बाल बचा परिवार

बिरनी प्रखंड की चोंगाखार पंचायत के चरगो में गुरुवार रात्रि को एक बड़ी घटना घटने से बच गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 10:56 PM

बिरनी. बिरनी प्रखंड की चोंगाखार पंचायत के चरगो में गुरुवार रात्रि को एक बड़ी घटना घटने से बच गयी. चरगो गांव निवासी रीतलाल कोड़ा का पूरा परिवार खाना खाकर अपने ईंट व एस्बेस्टस के मकान में सो रहा था. इसी बीच रात को तेज बारिश होने लगी. तेज बारिश के कारण एस्बेस्टस लदी दीवार गिर गयी. दीवार की चपेट में घर में सोयी हुई रीतलाल की दो पुत्री फुलू कुमारी (14) व चांदनी कुमारी (10) आ गयी. दोनों बच्चियों को मामूली चोट आयी है. दीवार गिरने की आवाज सुनकर पूरा परिवार उठा और दोनों बच्चियों को निकला. इस संबंध में पूर्व मुखिया रामलखन वर्मा ने बताया कि घटना में दो पुत्री बच्ची बाल-बाल बच गयी है. पीड़ित परिवार को अबुआ आवास का लाभ मिला है, जो निर्माणाधीन है. आपदा राहत के तहत मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version