आरोपी से 65 हजार रुपये वसूलने के मामले में एएसआइ परमानंद राम निलंबित

खेत बेचने का एग्रीमेंट कर आरोपी के पिता ने दी थी रकम

By Prabhat Khabar News Desk | May 1, 2024 12:23 AM

गिरिडीह.

एक लाख रुपये मांगने और 65 हजार रुपये वसूलने के मामले में गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बेंगाबाद थाना में पदस्थापित एक एएसआइ परमानंद राम को निलंबित कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार एएसआइ परमानंद राम को बेंगाबाद थाना कांड संख्या 52/24 के अनुसंधान की जिम्मेदारी दी गयी थी. यह मामला गांडेय-महेशमुंङा पथ पर एक सड़क दुर्घटना से जुड़ा हुआ है. बताया जाता है कि 26 मार्च 2024 को गांडेय-महेशमुंङा पथ पर मधवा के पास एक सड़क दुर्घटना हुई थी, इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. इसी मामले में पंकज कुमार राय को अभियुक्त बनाते हुए भादवी की धारा 279/304 ए के तहत मामला दर्ज किया गया था. इसी मामले का अनुसंधान बेंगाबाद के एएसआइ परमानंद राम कर रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार एएसआइ बार-बार अभियुक्त पंकज कुमार राय के पिता को धमकी दे रहे थे कि यदि उन्हें एक लाख रुपया नहीं मिला तो वे उनके बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज देंगे. भयभीत पिता ने इतनी मोटी रकम देने में असमर्थता जाहिर की, लेकिन एएसआइ कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था. अंतत: अभियुक्त के पिता दामोदर राय ने खेत बेचने का निर्णय लिया और एक व्यक्ति को खेत बेचने के एग्रीमेंट में मिले 65 हजार रुपये एएसआइ को दे दी.

एसपी ने 65 हजार रुपये पीडित को वापस करवाया : मिली जानकारी के अनुसार जब इस पूरे मामले की जानकारी गिरिडीह के एसपी को मिली तो उन्होंने पूरे मामले का फिर से पर्यवेक्षण कराया. इस दौरान अभियुक्त पंकज के पिता दामोदर राय ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष पूरी जानकारी दी. पुलिस को बताया कि वह खुद एक स्पांज फैक्ट्री में दस हजार रुपये मासिक वेतन पर काम करता है. इतनी कम रकम में वह किसी तरह परिवार के साथ जीविकोपार्जन कर रहा था. उसने गिरफ्तारी के भय से अंतत: खेत का एग्रीमेंट कर 65 हजार रुपये नगद भुगतान किया. बताया जाता है कि जांच के क्रम में एएसआइ को भी बुलाया गया. एएसआइ परमानंद राम ने पैसे लेने की बात स्वीकार कर ली. पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद एसपी ने अभियुक्त के पिता से वसूली गयी रकम 65 हजार रुपये उन्हें वापस कराया.

पुलिस की छवि का रखें ध्यान, अवैध वसूली बर्दाश्त नहीं : एसपीगिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने एक बार फिर पुलिस की छवि दागदार करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसआइ को निलंबित कर दिया है. बता दें कि इसके पूर्व भी कई पुलिस अधिकारियों के खिलाफ शिकायतें मिली थी और जांच के बाद आरोप सही पाये जाने पर कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की गयी. एसपी श्री शर्मा ने परमानंद राम के निलंबन की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस को हर हाल में कार्यशैली बदलना होगा. पुलिस की छवि को ध्यान में रखना होगा, अवैध वसूली किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version