बेंगाबाद : गांडेय विधायक डाॅ सरफराज अहमद ने कहा कि प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. सीएम ने विशेष एप के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को आवेदन देने की सुविधा उपलब्ध करायी है ताकि समय पर उनकी मदद की जा सके. विधायक डॉ सरफराज मंगलवार को बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र में भ्रमण के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एप में आये आवेदन की वैरिफिकेशन के बाद बुधवार से सहायता राशि भेजी जायेगी.
विधायक ने आज छोटकी खरगडीहा, मुंडराडीह, देवाटांड़, दुबेडीह, रघैयडीह, गणेशडीह, हरिनवाटांड़, चुंगलो समेत अन्य गांवों का दौरा कर लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. उन्होंने गरीबों के बीच अनाज और मास्क भी बांटे. मौके पर मो. जैनूल अंसारी, हसनैन आलम, रज्जाक अंसारी, हारूण रसीद, मुबारक अंसारी, अंजुमन अंसारी आदि थे.