21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :वेतनमान व स्थायीकरण को ले सहायक अध्यापकों को जारी रहेगा आंदोलन : संघ

Giridih News :झारखंड प्रदेश सहायक अध्यापक संघ बगोदर-सरिया का 22वां स्थापना दिवस बगोदर हाइस्कूल परिसर में मनाया गया. मुख्य रूप से संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय दुबे व जिलाध्यक्ष नारायण महतो मौजूद थे. अध्यक्षता सुधीर कुमार और संचालन अजीत शर्मा ने किया.

आयोजन. झारखंड प्रदेश सहायक अध्यापक संघ बगोदर-सरिया का 22वां स्थापना दिवस मना

झारखंड प्रदेश सहायक अध्यापक संघ बगोदर-सरिया का 22वां स्थापना दिवस बगोदर हाइस्कूल परिसर में मनाया गया. मुख्य रूप से संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय दुबे व जिलाध्यक्ष नारायण महतो मौजूद थे. अध्यक्षता सुधीर कुमार और संचालन अजीत शर्मा ने किया. शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई. संघ के सदस्यों ने अपनी मांगों की लड़ाई में शहीद हुए साथियों को याद किया. संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय दुबे ने कहा कि पूर्ण बहुमत की सरकार से वेतनमान हमारी मुख्य मांग है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2004 से बगोदर-सरिया अध्यापक संघ का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. उस समय से पारा शिक्षक अपनी मांगों को लेकर लड़ाई जारी रखे हुए हैं. पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने पारा शिक्षकों को आगे बढ़ाने का काम किया.

संगठन में बिखराव के कारण मांग लंबित

कहा कि संगठन में बिखराव रहने के कारण हमलोगों को स्थायी किये जाने की मांग अधूरी है. संगठन के बदौलत ही इपीएफ का लाभ पारा शिक्षकों को मिल पाया है. भले ही सरकार आज मंईयां योजना के तहत ढाई हजार रुपये का लाभ महिलाओं को दे रही है, लेकिन रसोइया को आज भी दो हजार वेतन मिल रहा है, जो सरकार की कमी को उजागर करता है. सरकार रसोइया, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका, पारा शिक्षकों का दमन कर रही है. उन्होंने कहा कि एक सरकारी शिक्षक की अर्हता सहायक अध्यापक रख रहे हैं. उसके बाद भी 20 से 23 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जा रहा है. जबकि सरकारी शिक्षकों को 70 हजार मिल रहा है. संघ मंत्री से मिलकर अपनी मांगों को रखेगा. वहीं समान वेतन और अनुकंपा के आधार पर नौकरी की मांग की गयी है.

मांग पूरी होने तक जारी रहेगी लड़ाई : जिलाध्यक्ष

जिलाध्यक्ष नारायण महतो ने कहा कि समान काम, समान वेतन की मांग को लेकर सहायक अध्यापकों की लड़ाई जारी रहेगी. रसोइया को भी उनकी मांगों को लेकर लड़ाई लड़ी जायेगी.इसके लिए एकजुट होने का आह्वान उन्होंने किया. कार्यक्रम के अंत में सहायक अध्यापक मुनेश्वर सिंह समेत अन्य साथियों की याद में एक मिलन का मौन रखा गया.

इन्होंने भी किया संबोधित

समारोह को धनबाद के जिलाध्यक्ष तुलसी राम महतो, बरकट्ठा के रियाज अंसारी, बरही के मनोज घोष, गिरिडीह के जिला उपाध्यक्ष नारायण कुमार दास, जिला कोषाध्यक्ष बैजनाथ मंडल, बगोदर अध्यक्ष सुधीर कुमार, सुखदेव हाजरा, सरिया अध्यक्ष शिवशंकर रूपांशु, देवरी के परमेश्वर हाजरा ने भी संबोधित किया. स्थापना दिवस पर रसोइया संघ की जिला अध्यक्ष सुंदरी देवी, जिला सचिव गूंजा देवी सहित देवेंद्र प्रसाद, लखन महतो, लखन पासवान, सुरेश यादव, दिनेश पासवान, विजय कुमार, हेमंत कुमार, सुनील कुमार, सुरेश कुमार महतो, टेक्लाल महतो, श्यामसुंदर महतो, दिनेश कुमार, अनीता कुमारी, जया राणा, कालेश्वर ठाकुर, प्रकाश मंडल, रविन्द्र कुमार, सुरेश पासवान, कौशल प्रसाद, महेंद्र पासवान, जुगल मंडल, सरिया-बगोदर के पारा शिक्षक समेत रसोइया संघ की सदस्य मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें