सहायक अध्यापकों ने मुनेश्वर सिंह को दी श्रद्धांजलि

उत्क्रमित उच्च विद्यालय घोसे में संघ की देवरी इकाई के द्वारा उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर एवं माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. एक मिनट का मौन भी रखा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 11:46 PM

झारखंड राज्य सहायक अध्यापक महासंघ के आह्वान पर पारा शिक्षक संघ के नेता रहे शहीद स्व मुनेश्वर सिंह की 17 वीं शहादत दिवस के अवसर पर गुरुवार को उन्हें याद किया गया. उत्क्रमित उच्च विद्यालय घोसे में संघ की देवरी इकाई के द्वारा उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर एवं माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. एक मिनट का मौन भी रखा गया. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जिला महासचिव सुखदेव हाजरा ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुनेश्वर सिंह ने पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापक) के हक और अधिकार एवं उनके सम्मान के लिए अपनी बलिदानी दी है. उनकी कुर्बानी कभी भी बेकार नहीं जाने दी जाएगी. पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापक) के सपनों का झारखंड वेतनमान के अधूरे सपने को पूरा करके ही दम लेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता सुखदेव हाजरा व संचालन प्रखण्ड सचिव उमेश कुमार ने किया. मौके पर कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, पारा शिक्षक नेता अवधकिशोर राय, मनोज कुमार शर्मा, राकेश कुमार, राजेंद्र शर्मा, कामदेव शर्मा, खलील अंसारी, चौधरी राणा, रामकिशुन राम, शंकर राम, अहमद अंसारी, बिगू सिंह, विजय राय, विद्यापति राय, सुखदेव राम, शेखर सिंह, कुलदीप यादव, कंचन कुमार चौधरी, जयदेव हाजरा, छोटे लाल मुर्मू, सरदार सिंह, कुमारी अहिल्या, सत सुकृत लाल, रामदेव विश्वकर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version