सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने निकाला मलाश जुलूस, की नारेबाजी
सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने अपनी मांगों के समर्थन में मशाल जुलूस निकाला. सरकार पर वादाखिलापी का आरोप लगाया.
गिरिडीह. सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मशाल जुलूस निकाला. जुलूस झंडा मैदान गिरिडीह से टावर चौक तक निकाला गया. इस दौरान सरकार को चेतावनी दी गयी कि यदि 2021 में बने नियमावली को अविलंब लागू नहीं किया गया, तो वह अग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे. कार्यक्रम में गिरिडीह प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार, मनोज शर्मा, रमेश कुमार, गीता राज, अजय साव, अनिल सिंह, दिलीप कुमार, गंगाधर पाठक, वासुदेव साव, पशुपति पांडेय, रवि रंजन सिन्हा समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है