Giridih News :ग्लोबल इंडियन वूमेन एसोसिएशन ने मनाया वूमेन स्पोर्ट्स डे
Giridih News :ग्लोबल इंडियन वूमेन एसोसिएशन ने शनिवार को बरगंडा स्थित बाल शिक्षा मंदिर स्कूल में वूमेन स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया.
ग्लोबल इंडियन वूमेन एसोसिएशन ने शनिवार को बरगंडा स्थित बाल शिक्षा मंदिर स्कूल में वूमेन स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया. बताया गया कि ग्लोबल स्तर पर यह आयोजन गृहणियों के लिए किया जा रहा है. कार्यक्रम की अगुवाई कर रही स्टेट प्रेसिडेंट पूनम सहाय ने बताया कि जीवा संगठन की ओर से यह अनूठा आयोजन महिलाओं के लिए किया जा रहा है. बताया कि भारत में स्थापित जीवा संगठन का पूरे वर्ल्ड में विस्तार हो रहा है. महिलाओं को हुनरमंद बनाने के लिए और विकसित करने के उद्देश्य से स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया है. जिप अध्यक्ष मुनिया देवी व भाजपा नेत्री प्रो विनीता कुमारी ने कहा की इस तरह के आयोजन से निश्चित तौर पर महिलाओं को एक नया जीवन और अवसर मिलेगा. कहा कि ऐसी महिलाएं जो घर के कामकाजों में अपनी जीवन को व्यतीत कर देती है, ऐसी महिलाओं को यह पहल अनूठा साबित होगा. मौके पर जीवा संगठन की कई महिलाएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है