एसो. ऑफ सर्जन्स, झारखंड चैप्टर का वार्षिक सम्मेलन 13 से
एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स, झारखंड चैप्टर का वार्षिक सम्मेलन का आयोजन 13-15 सितंबर तक गिरिडीह के होटल उत्सव उपवन में किया जायेगा. यह जानकारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सोमवार को गांधी चौक स्थित होटल अशोका में प्रेस वार्ता में दी.
गिरिडीह.
एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स, झारखंड चैप्टर का वार्षिक सम्मेलन का आयोजन 13-15 सितंबर तक गिरिडीह के होटल उत्सव उपवन में किया जायेगा. यह जानकारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सोमवार को गांधी चौक स्थित होटल अशोका में प्रेस वार्ता में दी. बताया गया कि सम्मेलन में भारत और झारखंड के प्रमुख सर्जन एकत्र होंगे और अपने ज्ञान को साझा करेंगे. ऑर्गेनाइजर चेयरमैन डॉ आजाद, सेक्रेटरी डॉ राजेश कुमार सिंह ने होने वाले कार्यक्रम के बारे में पूरी जानकारी दी. बताया गया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य सर्जिकल विज्ञान में नवीनतम प्रगति और तकनीकों पर चर्चा करना और बेहतर उपचार के लिए समाज में उनके अनुप्रयोग को बढ़ावा देना है. सम्मेलन में सर्जिकल विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न सत्र आयोजित किए जायेंगे जिनमें नवीनतम शोध, तकनीकी प्रस्तुतियां और मामले अध्ययन शामिल होंगे. कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि यह सम्मेलन सर्जिकल स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा और झारखंड में बेहतर उपचार की सुविधा प्रदान करने में मदद करेगा. मौके पर डॉ एसके डोकानिया, डॉ उत्तम जलान, डॉ विकास लाल, डा नीरज डोकानिया आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है