बालक वर्ग में अथमलगोला व बालिका वर्ग में बाढ़ ने जीता खिताब

शहरी क्षेत्र के सर्कस मैदान मिनी स्टेडियम में शुक्रवार की रात अंतरराज्यीय स्तरीय नाइट कबड्डी टूर्नामेंट का योजना युवा कबड्डी अकादमी ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 11:33 PM

बालक वर्ग में अथमलगोला व बालिका वर्ग में बाढ़ ने की जीता खिताब

नाइट कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

22 गिरिडीह – 8. विजयी टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते अतिथि

गिरिडीह. शहरी क्षेत्र के सर्कस मैदान मिनी स्टेडियम में शुक्रवार की रात अंतरराज्यीय स्तरीय नाइट कबड्डी टूर्नामेंट का योजना युवा कबड्डी अकादमी ने किया. प्रतियोगिता में बंगाल, झारखंड और बिहार के बालक-बालिका वर्ग में कुल 20 टीम ने भाग लिया. उद्घाटन के मौके पर अतिथि आजसू के जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव, झामुमो के नुरुल होदा, कवि राज थे. उद्घाटन मैच बिहार के बाढ़ व भागलपुर की टीम के बीच खेला गया. टूर्नामेंट पूरी रात चला. इसमें खिलाड़ियों ने अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया. शनिवार की सुबह आठ बजे बालक वर्ग का फाइनल बिहार के बड़हिया व अथमलगोला के बीच खेला गया. इसमें अथमलगोला की टीम ने विजयी रही. बालिका वर्ग में बाढ़ की टीम ने गिरिडीह को हराकर खिताब जीता. विजेजा टीम को मुख्य अतिथि झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह, माले नेता राजेश सिन्हा, जिला साउंड एसोसिएशन के अध्यक्ष रामजी यादव, राकेश सिंह आदि ने पुरस्कृत किया. सफल आयोजन में संजय यादव, सूरज तिवारी, शुभम यादव, विवेक रंजन, अमन कुमार, अक्षय आदि सक्रिय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version