पुलिस के नाम पर वसूली करने के मामले में आत्मानंद से दूसरे दिन भी पूछताछ

गिरिडीह शहर के न्यू बरगंडा निवासी आत्मानंद से दूसरे दिन शुक्रवार को भी पुलिस ने लंबी पूछताछ की है. आत्मानंद के खिलाफ पुलिस के पास कई शिकायतें मिली थी. शिकायत मिलने के बाद गुरूवार को नगर थाना की पुलिस ने हिरासत में ले लिया था.

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 11:36 PM

गिरिडीह शहर के न्यू बरगंडा निवासी आत्मानंद से दूसरे दिन शुक्रवार को भी पुलिस ने लंबी पूछताछ की है. आत्मानंद के खिलाफ पुलिस के पास कई शिकायतें मिली थी. शिकायत मिलने के बाद गुरूवार को नगर थाना की पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. गुरूवार को उसके स्कॉर्पियों समेत अन्य वाहनों की भी जांच करने के साथ-साथ मोबाइल को भी खंगाला गया. मोबाइल में भी कई संदिग्ध चेट और बातचीत की बात सामने आ रही है. पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी प्रशिक्षु डीएसपी कैलाश महतो को दी गई है. गुरूवार को देर रात तक पूछताछ करने के बाद उसे छोड़ दिया गया था और निर्देश दिया गया था कि पूछताछ में वे पुलिस को सहयोग करें. शुक्रवार को भी पुलिस ने आत्मानंद को बुलाया और फिर घंटों पूछताछ की. आरोप है कि आत्मानंद उर्फ महानंद पुलिस, सीआईडी, सीबीआई या अन्य अधिकारी के नाम पर व्यवसायियों से वसूली किया करता था. इस मामले को लेकर पुलिस गहन छानबीन में जुट गई है. एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि आत्मानंद से हर बिंदु पर पूछताछ की जा रही है. जिन लोगों से वसूली की शिकायत मिली है उनसे भी इस बाबत पूछताछ की जायेगी. पुलिस सूत्रों की मानें तो मोबाइल फोन पर मिले कई संदिग्ध चैट और कॉल पर हुई बातचीत की सूची भी पुलिस ने तैयार किया है. जमुआ, देवरी, तिसरी, गावां समेत अन्य प्रखंडों के पत्थर, ढिबरा और शराब व्यवसायी से उगाही करने से संबंधित अन्य मामलों को भी पुलिस ने जांच के दायरे में लाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version