Giridih News: रास्ते का अतिक्रमण रोकने गये छह लोगों पर जनलेवा हमला
Giridih News: जमुआ थाना क्षेत्र के मेंढ़ोचपरखो पंचायत अंतर्गत पन्नियां गांव में दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है. शुक्रवार को दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इसमें एक पक्ष से लक्ष्मण यादव, संजय यादव, अनूपा देवी, कुंती देवी, पवन यादव व बीरेंद्र यादव जख्मी हो गये.
प्रथम पक्ष के लक्ष्मण यादव ने कहा कि शुक्रवार को वह और उसके सभी परिजन घर पर काम कर रहे थे. इस दौरान पंचायत के मुखिया व वार्ड सदस्य रास्ते के विवाद की जांच कर वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में आरोपी रास्ते की घेराबंदी करने लगे. लक्ष्मण का बेटा पवन यादव इसका वीडियो बना रहा था. इस दौरान मिट्ठू यादव ने कुल्हाड़ी से उसके सिर पर प्रहार कर दिया. इसमें पवन गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जब वह बेहोश होकर गिर पड़ा तो बचाने गयी अनूपा देवी पर नारायण यादव ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया.
इसके अलावा बीरेंद्र यादव, कुंती देवी व संजय यादव पर भी जानलेवा हमला कर दिया. सभी का इलाज जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. यहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें रांची रेफर कर दिया गया. जख्मी पवन यादव ने कहा कि इस रास्ते की जमीन को लेकर जमुआ थाना परिसर में सामाजिक पंचायत की जा चुकी है. इसमे पंचों ने हमलोगों के पक्ष में निर्णय दिया था.इसके बाद भी आरोपी रास्ते का अतिक्रमण कर घर जाने से रोकते हैं. इस मामले को लेकर खोरीमहुआ कोर्ट ने भी हमलोगों के पक्ष में निर्णय दिया है इसके बावजूद आज हम सभी पर हमला कर दिया गया. इस दौरान एक गर्भवती महिला के साथ धक्का-मुक्की भी की गयी. उसका इलाज किया जा रहा है.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने कहा कि दोनों तरफ से मारपीट के सबंध में आवेदन आया है जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है