संविधान व आरक्षण पर हमला बरदाश्त नहीं : सुदिव्य

एसटी-एससी आरक्षण में उपवर्गीकरण व लेटरल एंटी के खिलाफ झामुमो ने मंगलवार की शाम को मशाल जुलूस निकाल कर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. इसका नेतृत्व झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह कर रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 10:55 PM
an image

एसटी-एससी आरक्षण में उपवर्गीकरण व लेटरल एंटी के खिलाफ झामुमो ने मंगलवार की शाम को मशाल जुलूस निकाल कर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. इसका नेतृत्व झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह कर रहे थे. पुतला दहन के बाद सभा को संबोधित करते हुए गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि केंद्र सरकार आरक्षण विरोधी है. केंद्र सरकार के कार्यकाल में संविधान व आरक्षण पर हमला किया जा रहा है. कहा कि बहुजन समाज के आरक्षण पर हमला हो रहा है जिसका प्रतिरोध होना चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बहुजन समाज के आरक्षण को छीन रही है. संविधान निर्माता डॉ आंबेडकर ने जो व्यवस्था लागू कर रखी है उसे खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है. श्री सोनू ने कहा कि संविधान व आरक्षण पर हमला बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने तमाम नागरिकों से एसटी-एससी आरक्षण में उपवर्गीकरण के खिलाफ 21 अगस्त को आहूत भारत बंद को गिरिडीह में सफल बनाने की अपील की है. झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने आरक्षण पर हमला किया है. इसके खिलाफ 21 अगस्त को आहूत भारत बंद को झामुमो सक्रिय रूप से समर्थन दिया है. उन्होंने तमाम नागरिकों, दुकानदारों व अन्य प्रतिष्ठान वालों से भारत बंद को सफल बनाने की अपील की है. कहा कि लेटरल एंट्री का चारों ओर विरोध होने के बाद केंद्र सरकार ने इसे वापस ले लिया है. उन्होंने भाजपा की केंद्र सरकार पर इस मुद्दे को लेकर जमकर हमला बोला. मौके पर झामुमो नेता अजीत कुमार पप्पू, गौरव कुमार, तेजलाल मंडल, प्रमिला मेहरा, सुमन सिन्हा, दिलीप रजक, नूर अहमद अंसारी, चांद रशीद, मो. असदउल्लाह, कृष्ण मुरारी शर्मा, संजीव कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version