गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उदनाबाद के पास वन विभाग के कर्मियों को अवैध पत्थर से लदा ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया गया. इस दौरान वन कर्मी बाल-बाल बच गये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वन विभाग को सूचना मिली थी कि उदनाबाद के इलाके से अवैध सफेद पत्थर खनन कर ट्रैक्टर से ढोया जा रहा है. इसी क्रम में बाइक पर सवार होकर वन कर्मी उदनाबाद जा रहे थे कि रास्ते में ही ट्रैक्टर दिख गयी जिसे वन कर्मियों ने रोकने का प्रयास किया. लेकिन चालक सुमन वर्मा ने ट्रैक्टर रोकने के बजाय वन कर्मियों को कुचलने की कोशिश की. इस दौरान वन कर्मी ने किसी तरह बीच बचाव किया और फिर ट्रैक्टर को पीछा करने के उपरांत पकड़ लिया गया. इसके बाद वन विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ-साथ मुफस्सिल थाना को भी इसकी सूचना दी गयी. वन विभाग के अधिकारियों ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और सुमन वर्मा को पुलिस को सौंप दिया. इधर बताया जा रहा है कि सुमन वर्मा की तबियत अचानक बिगड़ गयी जिसका इलाज कराने के लिए उसे गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया.
जानलेवा हमले की कोशिश की गयी : डीएफओ
डीएफओ मनीष तिवारी ने बताया कि ट्रैक्टर चालक ने वन कर्मियों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर के अलावे दो लोग बाइक पर भी सवार थे जो अवैध पत्थर की ढुलाई करवा रहे थे. बताया कि अवैध पत्थर से लदा ट्रैक्टर जब्त कर लिया गया है और चालक को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. कहा कि वन अधिनियम के साथ-साथ जानलेवा हमला की कोशिश करने का मामला दर्ज कराया जा रहा है. इधर सुमन वर्मा की भाभी पूजा वर्मा ने बताया कि वन कर्मियों ने उनके देवर के साथ मारपीट की है. हालत बिगड़ने के कारण उनके देवर को रेफर कर दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है