सांख्यिकी संस्थान की जमीन पर अवैध कब्जा का प्रयास, पेड़ों को काटा
सांख्यिकी संस्थान की जमीन पर अवैध कब्जा करने व घेरने की नीयत से कुछ लोगों द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. इस बार असामाजिक तत्वों ने संस्थान परिसर में लगभग एक दर्जन पेड़ को काट दिया है.
गिरिडीह.
सांख्यिकी संस्थान की जमीन पर अवैध कब्जा करने व घेरने की नीयत से कुछ लोगों द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. इस बार असामाजिक तत्वों ने संस्थान परिसर में लगभग एक दर्जन पेड़ को काट दिया है. संस्थान परिसर में कुछ फोरेस्ट एरिया बनाया गया है, जिसमें कई पेड़ लगे हुए हैं. पिछले एक-दो दिनों से धीरे-धीरे पेड़ों को असामाजिक तत्वों द्वारा काटा जा रहा है. करीब एक दर्जन पेड़ कटने के बाद शुक्रवार को सुरक्षा गार्डो की नजर इस पर पड़ी. इसके बाद सांख्यिकी विभाग हरकत में आया. शुक्रवार को विभाग के पदाधिकारियों ने वकील के माध्यम से पेड़ काटने को लेकर एफआइआर करने की प्रक्रिया शुरू की है. इधर, मामले की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार को आइएसआइ के अनुभाग अधिकारी मो. नसीम अख्तर, प्रदीप कुमार एक्का, कृषि वैज्ञानिक डॉ प्रदीप भट्टाचार्य, डॉ अभिषेक मुखर्जी, सरोश नायक, पैनल अधिवक्ता मीरा कुमारी के अलावा नगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. अधिकारियों ने बताया कि सांख्यिकी संस्थान की जमीन पर अवैध कब्जा करने की नीयत से पेड़ों की कटाई करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है. इस मामले में नगर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी. मौके पर मो. आसिफ हुसैन के अलावा कई पदाधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है