मंगलवार की रात को चोर ने चोरी का प्रयास किया था. वहीं, फिर गुरुवार की तीन बजे के बाद पुनः चोर मंदिर में आ धमका और प्रवेश कर गया. मुख्य मंदिर के गेट के सामने यज्ञशाला के मंदिर परिसर की सभी लाइट को बंद कर दिया और फिर भगवान शंकर के मुख्य गेट पर लगे ताला को काटने लगा. इसकी भनक मंदिर के एक हिस्से में सो रहे प्रबंधक भीम यादव को लगी तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना मंदिर परिसर के अन्य सदस्यों को दी गयी. बगोदर पुलिस को भी सूचित किया गया. मंदिर की लाइट जलते ही युवक मंदिर के दीवार फांद कर भागने लगा. लोगों उसका पीछा भी किया, लेकिन वह अंधेरे का लाभ उठाकर उक्त युवक नदी पार करते हुए भागव गया. भीम यादव ने बताया कि युवक का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. एक तरफ पुलिस हटती है. वहीं, दूसरी तरफ से मंदिर में प्रवेश कर जाता है और चोरी का प्रयास करता है. गुरुवार की रात में व लोहे का अन्य औजार छोड़ गया. नाइट गार्ड के नहीं होने से भी यह परेशानी हो रही है. इधर, चोर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. पुलिस इस आधार पर जांच कर रही है. थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि जल्द ही युवक को पकड़ा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है