प्रश्नकाल व ध्यानार्कषण समिति ने अधिकारियों के साथ की बैठक

विस के विशेष प्रश्नकाल और ध्यानाकर्षण समिति ने गुरुवार को गिरिडीह में अधिकारियों के साथ एक बैठक की. समिति के सभापति व टुंडी विधायक मथुरा महतो के साथ सदर विधायक सह सदस्य सुदिव्य कुमार सोनू ने करीब एक घंटे तक अधिकारियों के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 11:45 PM

विस के विशेष प्रश्नकाल और ध्यानाकर्षण समिति ने गुरुवार को गिरिडीह में अधिकारियों के साथ एक बैठक की. समिति के सभापति व टुंडी विधायक मथुरा महतो के साथ सदर विधायक सह सदस्य सुदिव्य कुमार सोनू ने करीब एक घंटे तक अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सबसे महत्पूर्ण चर्चा शहरी क्षेत्र के पेयजलापूर्ति को लेकर रहा. इस दौरान सदर विधायक सोनू ने नगर निगम के रवैये पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कई इलाकों में पाईप बिछाने के बाद भी सही से पेयजलापूर्ति नहीं हो पा रहा है और कई इलाके ऐसे भी जहां पेयजलापूर्ति हो रही है तो महज आधे घंटे तक. ऐसे में लोगों की शिकायत स्वाभाविक है. इस दौरान निगम के उप नगर आयुक्त विशालदीप खलको ने जानकारी दी कि पेयजलापूर्ति के वक्त पावरकट नहीं होने के कारण लोग मोटर से पानी चढ़ाते है. इसके कारण भी एक बड़ी आबादी पेयजलापूर्ति से वंचित रह जाती है. हालांकि उप नगर आयुक्त ने जल्द ही परेशानियों को दूर करने का भरोसा दिलाया. वहीं बैठक में नल से जल के योजना को लेकर खास चर्चा हुई तो समिति के सभापति मथुरा महतो ने पीएचईडी वन के कार्यपालक अभियंता कुमार नीरज और टू के कार्यपालक अभियंता मुकेश मंडल को फटकार भी लगायी और कहा कि सबसे अधिक खराब हाल नल से जल योजना का है. क्योंकि पूरे जिले में कई स्थानों पर फिल्टर प्लांट बनकर तैयार हुआ, लेकिन गलत स्थानों को चिह्नित कर लिया गया. इसे कई स्थानों पर पानी निकला ही नहीं. वहीं बैठक में कई और मुद्दे उठे और चर्चा की गयी. बैठक में डीडीसी दीपक दूबे समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version