दुर्गापूजा के मौके पर मोतीलेदा व खुरचुट्टा दुर्गा पूजा समिति की ओर से रविवार की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मोतीलेदा में दो गोला कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन जिप अध्यक्ष मुनिया देवी ने किया. इसके बाद कोडरमा से आये व्यास विनोद पासवान व धनबाद के व्यास संजय पासवान ने अपनी गायकी से रातभर दर्शकों को झुमाया. रातभर विभिन्न गांवों से आये दर्शकों ने दो गोला कार्यक्रम का आनंद उठाया. समिति की ओर से दोनों व्यास को सम्मानित भी किया. आयोजन को सफल बनाने में इंद्रलाल, दिनेश, रीतलाल, महेंद्र, राजेंद्र, मधु, नरेश, छोटेलाल, पवन, भागीरथ, भुनेश्वर, गणेश, बहादुर, दिनेश, रामदेव, हीरालाल, पंकज की भूमिका सराहनीय रही. इधर खुरचुट्टा में आकेस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कलाकारों ने गीत व नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मनोरंजन कराया. इधर भोजपुरी रिकाॅर्डिंग डांस की शुरूआत होने के बाद दर्शकों के बीच धक्का मुक्की भी हुई. इसमें कई युवकों को चोटें भी आई हैं. हालांकि पुलिस प्रशासन व समिति की सजगता से मामले पर काबू पा लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है