जैन मुनि सुयश सागर जी का सरिया में मंगल प्रवेश

जैन मुनि 108 श्री सुयश सागर जी महाराज का सरिया में शनिवार की सुबह 8:00 बजे मंगल प्रवेश हुआ. सरिया के दिगंबर जैन समाज के युवा उनके साथ जंगल मार्ग होते हुए सरिया पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 10:52 PM

पांच दिन तक होगा कार्यक्रम

सरिया.

जैन मुनि 108 श्री सुयश सागर जी महाराज का सरिया में शनिवार की सुबह 8:00 बजे मंगल प्रवेश हुआ. सरिया के दिगंबर जैन समाज के युवा उनके साथ जंगल मार्ग होते हुए सरिया पहुंचे. यहां आनंद भवन आश्रम के पास समाज की दर्जनों स्त्रियों ने कलश लेकर उनकी अगवानी की. इस दौरान “जैन मुनि देख लो, प्यार करना सीख लो, जय जिनेंद्र, जियो और जीने दो, अहिंसा परमो धर्म, जैन धर्म की जय” आदि नारे लगाए जा रहे थे. इस दौरान बड़े मंदिर व छोटे मंदिर में महाराज सुयश सागर जी ने शांति धारा करवाई. संध्या 3 बजे से प्रवचन व शाम को णमोकार मंत्र का पाठ महाराज जी ने कराया. इस दौरान विमल नाथ भगवान का मोक्ष कल्याण भी मानाया गया. इस दौरान जैन मंदिर में लड्डू चढ़ाये गये. जैन समाज के राजेश जैन ने बताया कि महाराज सुयश सागर जी का सरिया में 5 दिनों तक कार्यक्रम चलेगा. महाराज जी के मंगल प्रवेश के दौरान अगवानी में राजेश जैन, सचिन जैन, विक्की जैन, निक्कू जैन, सुनील झांझरी, पवन जैन, संजू जैन, मिंटू जैन, अंबर जैन, प्रवीण जैन, अजीत जैन, मोनिला जैन, अनामिका जैन, सरिता जैन, राजीव जैन, रेनू जैन, नेहा जैश आदि शामिल थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version