40 मिनट के पैरोल पर निकले निर्दलीय प्रत्याशी अवधेश

गांडेय विधानसभा उपचुनाव के निर्दलीय प्रत्याशी अवधेश कुमार सिंह सोमवार को चुनाव संबंधी कुछ जरूरी कार्यों से कोर्ट से ऑर्डर लेकर पैरोल पर 40 मिनट के लिए उप चुनाव निर्वाचन के कार्यालय पपरवाटांड़ पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 11:50 PM

गिरिडीह. गांडेय विधानसभा उपचुनाव के निर्दलीय प्रत्याशी अवधेश कुमार सिंह सोमवार को चुनाव संबंधी कुछ जरूरी कार्यों से कोर्ट से ऑर्डर लेकर पैरोल पर 40 मिनट के लिए उप चुनाव निर्वाचन के कार्यालय पपरवाटांड़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट में 2022 में उन्होंने रजिस्टर टू के लिए आवेदन किया था और पूरे गिरिडीह जिला को रजिस्टर टू का नकल देने का आदेश हो गया है. इसी से अधिकारी में बौखलाहट है, जिसकी वजह से उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाया गया है. उन्होंने कहा कि 2022 के केस में मुझे फंसाया गया है और आठ दिसंबर 2023 को करीब आठ घंटा बेंगाबाद थाना में रहे. कहा कि अगर हम पर केस था तो उस समय गिरफ्तार करना चाहिए था, पर यह एक साजिश है. पूरे गिरिडीह जिला में भू माफिया पनपे हुए हैं. पुलिस द्वारा सिर्फ सत्ताधारी दल के इशारे पर मुझे गिरफ्तार किया गया है. श्री सिंह ने कहा कि चुनाव जीतें या हारें, जेल से निकलते ही पूरे गिरिडीह जिले के वासियों को रजिस्टर टू का नकल दिलाकर रहूंगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version