Giridih News :बाइक रैली निकालकर सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

Giridih News :राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत गुरुवार को समाहरणालय परिसर से बाइक रैली निकाली गयी. जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार प्रियदर्शी के निर्देश रैली के माध्यम से लोगों को सावधानीपूर्वक वाहन चलाने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 12:13 AM

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत गुरुवार को समाहरणालय परिसर से बाइक रैली निकाली गयी. जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार प्रियदर्शी के निर्देश रैली के माध्यम से लोगों को सावधानीपूर्वक वाहन चलाने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी. लोगों को सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनकर बाइक चलाने का संदेश दिया. बाइक रैली समाहरणालय परिसर से शुरू होकर शहर के बड़ा चौक, गांधी चौक, तिरंगा चौक होते हुए मुस्लिम बाजार के रास्ते से टावर चौक, आंबेडकर चौक, नेता जी चौक, अलकापुरी, पचंब चौक होते हुए पपरवाटांड़ पहुंची. जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक मो वाजिद हसन ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि अधिकांश वाहन दुर्घटनाएं यातायात नियमों का पालन नहीं करने के कारण होती है. उन्होंने बाइक चलाते समय हेलमेट व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने की अपील की. साथ ही वाहन के सभी दस्तावेज दुरुस्त रखने की बात कही. कहा कि वाहन के सभी कागजात दुरुस्त नहीं रहने से सड़क दुर्घटनाओं के बाद क्षतिपूर्ति दावा प्राप्त करने में परेशानी होती है. रोड पर कभी भी क्रोधित होकर वाहन का प्रयोग ना कंरे, वाहन चलानें वक्त गति सीमा का ध्यान रखे और गुड सेमरिटन बनें. रैली में जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार प्रियदर्शी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर दुगन टोपनो, नंदकिशोर पंडित, साकेत भारती, जिला परिवहन कार्यालय के कर्मी एवं आम लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version