Giridih News :दुकान-मकान निबंधन को ले चला जागरूकता अभियान
Giridih News :बड़की सरिया नगर पंचायत के अधिकारियों ने दुकान निबंधन को लेकर गुरुवार को सरिया शहरी क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया. इसकी अगुवाई कर रहे नगर प्रबंधक शशि प्रकाश ने कहा कि विभाग के निर्देश पर गुरुवार को पूरे सरिया बाजार समेत शहरी इलाके के सभी क्षेत्र में यह कार्यक्रम चलाया गया.
बड़की सरिया नगर पंचायत के अधिकारियों ने दुकान निबंधन को लेकर गुरुवार को सरिया शहरी क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया. इसकी अगुवाई कर रहे नगर प्रबंधक शशि प्रकाश ने कहा कि विभाग के निर्देश पर गुरुवार को पूरे सरिया बाजार समेत शहरी इलाके के सभी क्षेत्र में यह कार्यक्रम चलाया गया. वैसे लोग जो नियमित दुकान चला रहे हैं, लेकिन अभी तक ट्रेड लाइसेंस नहीं बनाये हैं और मकानों का निबंधन नहीं करवा नियमित होल्डिंग टेक्स अदायगी नहीं कर रहे हैं, वैसे मकान व प्रतिष्ठान मालिक कोसे जल्द निबंधन कराने की अपील की गयी है. लोगों को समय से अपने कर भी जमा करने की बात कही गयी है. कहा कि ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ एक सप्ताह के बाद झारखंड नगर पालिका अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान रांची से आयी टीम तथा नगर पंचायत इकाई के कई कर्मी भी उपस्थित रहे.
स्थानीय लोगों ने किया विरोध
वहीं, स्थानीय लोगों ने विरोध प्रकट करते हुए कहा कि नगर पंचायत गठन हुए लगभग पांच वर्ष हो गये. लेकिन, अभी तक नगरवासियों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध नहीं करायी गयी है. सड़कों के किनारे नालियों का निर्माण नहीं हुआ है. सुविधा नगण्य है, लेकिन टैक्स के लिए दबाव बनाया जा रहा है, जो अनुचित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है