Loading election data...

कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में चला जागरूकता अभियान

Giridih News:विधानसभा निर्वाचन 2024 को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को धनवार प्रखंड के कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों मोदीडीह और उत्क्रमित मध्य विद्यालय, अरगाली पंचायत में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 11:05 PM

विधानसभा निर्वाचन 2024 को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को धनवार प्रखंड के कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों मोदीडीह और उत्क्रमित मध्य विद्यालय, अरगाली पंचायत में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. साथ ही सभी ग्रामीण मतदाताओं को मतदान तिथि से अवगत कराया गया. इस अवसर पर विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं को स्थानीय भाषा में मतदान की तिथि, मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया गया. मौके पर सभी लोगों को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मत का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया तथा मतदाता प्रतिज्ञा की शपथ दिलायी गयी. उन्हें शपथ दिलायी गयी कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. साथ ही अपने घरों व आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास करेंगे. साथ ही उन्हें अपने स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने लिए अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया. इस दौरान वोटर हेल्पलाइन ऐप, टॉल फ्री नंबर 1950 आदि के संबंध में जानकारी दी गयी. कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप एक्टिविटी के तहत लगातार अभियान चलाया जा रहा है. स्वीप गतिविधि के जिले के सभी लो परसेंटेज वाले बूथों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं. साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण भी किया जा रहा है. मतदाता मार्गदर्शिका स्लिप में मतदान के महत्व, मतदान की तिथि, मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए क्या क्या सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी आदि संबंधित सूचना हैं जिसे आमजनों के बीच वितरण किया गया. स्वीप की टीम ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version