Giridih News :सड़क सुरक्षा को ले जागरूकता रथ किया रवाना
Giridih News :राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शुक्रवार को गावां प्रखंड मुख्यालय से जागरूकता रथ को रवाना किया गया. रथ को बीडीओ महेंद्र रविदास, सीओ अविनाश रंजन, बीपीओ भिखदेव पासवान, कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव मरगूब आलम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शुक्रवार को गावां प्रखंड मुख्यालय से जागरूकता रथ को रवाना किया गया. रथ को बीडीओ महेंद्र रविदास, सीओ अविनाश रंजन, बीपीओ भिखदेव पासवान, कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव मरगूब आलम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बीडीओ ने कहा कि यातायात के सभी नियमों का पालन कर ही हमें वाहन चलाना चाहिए. इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयेगी. इसी उद्देश्य से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है. सीओ ने लोगों से हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग करने, सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करने की अपील की. हिट एंड रन व गुड सेमेरिटन योजना को लेकर भी जागरूक किया. बताया कि सड़क पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें. दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को देंखे, तो मदद करें या फिर नजदीकी अस्पताल में पहुंचा कर गुड सेमेरिटन बनें. वहीं मरगूब आलम ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल जागरूकता से ही बढ़ाई जा सकती है. रथ पूरे प्रखंड में घूमकर लोगों को सड़क सुरक्षा का महत्व बतायेगा. इस पहल से सड़क दुर्घटना में कमी आयेगी. मौके पर प्रखंड सह अंचल कर्मी व अन्य लोग उपस्थित थे.
देवरी में भी निकला जागरूकता रथ
देवरी के बीडीओ कुमार बंधु कच्छप ने शुक्रवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को रवाना किया. इस दौरान बीडीओ ने लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित ड्राइविंग करने को प्रेरित किया गया. मौके पर अभिषेक मालतो, पंकज वर्मा, विष्णुदेव सिंह, मोजाहिद अंसारी, सत्यनारायण चौधरी, तालो मरांडी, प्रदीप सिंह, रज्जाक अंसारी, ताहिर अंसारी, कमरुद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है