लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव 2024 के निमित्त मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को गांडेय प्रखंड के चमगड्ढा, बरियारपुर में एडवेंचर एक्टिविटी के तहत पैरासेलिंग आदि कार्यक्रमों के माध्यम से आम मतदाताओं को मतदान महत्व के संबंध में जागरूक किया गया. इस दौरान कई मतदाताओं ने पैरासेलिंग का आनंद लिया और मौके पर मतदान करने का संकल्प लिया. मौके पर स्वीप कोषांग की टीम ने बताया कि आप भी इस चुनाव के पर्व में भागीदार बनें. सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में सहयोगी बनें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें. साथ ही सभी को मतदान के महत्व, मतदान तिथि, निर्वाचन प्रणाली आदि जैसे कई जानकारियां साझा की गई. मौके पर उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण किया गया और उसके बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है