बीएनएस डीएवी स्कूल से निकली जागरूकता रैली
लोगों को मतदान के लिए किया प्रेरित
लोगों को मतदान के लिए किया प्रेरित
गिरिडीह.
सिरसिया-सिहोडीह स्थित बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मतदान जागरूकता रैली निकाली. यह रैली युवाओं को अधिकाधिक मतदान करने, लोकतंत्र को मजबूत करने एवं मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल से सिरसिया ब्लॉक तक निकाली गयी. इस दौरान जगह-जगह छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक का मंचन कर लोगों से लोकतांत्रिक देश में, मतदान के महत्व पर, श्रेयांश गुप्ता, सुधांशु कुमार, विशन प्रताप मुरमुर, प्राची, श्रद्धा ने अपने विचार लोगों के सामने रखा. साथ ही वृष्टि एवं नैनी निधि ने मतदान के महत्व को दर्शाते हुए सामूहिक रूप से कविता पाठ किया. छात्रों ने घर-घर जाकर लोगों को मतदान में अधिकाधिक भागीदारी के लिए प्रेरित किया. क्षेत्रीय निदेशक व प्राचार्य डीएवी पब्लिक स्कूल झारखंड जोन एच डॉ पी हाजरा ने कहा कि मतदान ही ऐसा अधिकार है जो हर वर्ग, समाज अमीर-गरीब सबके लिए समान है. इसकी गरिमा को समझते हुए लोगों को अपने मताधिकार का उपयोग कर राष्ट्र को सशक्त एवं उन्नत बनाने में सहयोग करना चाहिए. मौके पर उप प्राचार्य योगेश शर्मा, डीएन सिन्हा एवं एसएस महापात्र समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है