Giridih News: एचआइवी एड्स व यौन संचारी रोग को लेकर निकाली जागरूकता रैली

Giridih News: रैली सदर अस्पताल से निकल कर रीतलाल वर्मा चौक होते हुए मकतपुर चौक, काली बाड़ी चौक, टावर चौक होते हुए वापस सदर अस्पताल पहुंची. कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा ने बताया कि रैली का मुख्य उद्देश्य आम लोगों में एचआइवी एड्स एवं यौन संचारी रोग के प्रति जागरूकता पैदा करना है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 11:20 PM

सदर अस्पताल परिसर से मंगलवार को एचआइवी एड्स एवं यौन संचारी रोग को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी. मौके पर सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा, डीटीओ सह आइसीटीसी आर्ट की नोडल पदाधिकारी डॉ रेखा झा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. रैली सदर अस्पताल से निकल कर रीतलाल वर्मा चौक होते हुए मकतपुर चौक, काली बाड़ी चौक, टावर चौक होते हुए वापस सदर अस्पताल पहुंची. कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा ने बताया कि रैली का मुख्य उद्देश्य आम लोगों में एचआइवी एड्स एवं यौन संचारी रोग के प्रति जागरूकता पैदा करना है. अक्सर लोग संकोच के कारण अपनी यौन जनित रोगों को छुपाते हैं या फिर नीम-हकीम के चक्कर में पड़ जाते हैं, परिणामस्वरूप उन्हें गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ता है और कई बार जान भी चली जाती है. कहा कि एचआइवी एक लाइलाज बीमारी है. इस बीमारी के लक्षण, बचाव तथा फैलने के कारणों के बारे में जानकारी होना आवश्यक है.

नि:शुल्क एचआइवी जांच की सुविधा

सीएस श्री मिश्रा ने कहा कि हर व्यक्ति को अपना एचआइवी जांच जरूर करानी चाहिए. खासकर गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के प्रथम तीन माह में यह जांच अवश्य करा लेनी चाहिए. यह जांच सदर अस्पताल के आइसीटीसी में निःशुल्क किया जाता है. इसकी जानकारी विभाग गोपनीय रखता है. साथ ही परामर्श की भी सुविधा उपलब्ध है. यहां विभिन्न प्रकार के यौन रोगों का उपचार परामर्शी तथा दवा की सुविधा भी उपलब्ध है. लोगों को इस बीमारी के प्रति सजग एवं जागरूक रहने के लिए राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा सघन जागरूकता अभियान चलाया गया है. यह अभियान सभी हाई स्कूल, महाविद्यालय, मलिन बस्ती सहित ग्राम स्तर पर किया जाना है. रैली में जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ आरपी दास, आइसीटीसी परामर्शी डॉ रचना शर्मा, पवन पवार, रविकांत सिन्हा, हीरा लाल, गोपाल कुमार, अनामिका, रूपा कुमारी, प्रिंस कुमार, सरिता मिश्रा तथा 200 सहिया एवं सहिया साथी प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version