Giridih News :जागरूकता रैली निकाल ग्रामीणों को दिया संदेश

Giridih News :जीडी बगेड़िया बीएड कॉलेज की एनएसएस यूनिट ने सोमवार को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के सफल संचालन को लेकर जागरूकता रैली निकाली. कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनिल प्रसाद कुशवाहा ने रैली को रवाना किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 11:29 PM
an image

जीडी बगेड़िया बीएड कॉलेज की एनएसएस यूनिट ने सोमवार को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के सफल संचालन को लेकर जागरूकता रैली निकाली. कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनिल प्रसाद कुशवाहा ने रैली को रवाना किया. रैली हरीचक, चंदाडीह और मुसफडीह होते हुए वापस कॉलेज पहुंची. एनएसएस पदाधिकारी वंदना चौरसिया की देखरेख में निकली रैली के दौरान पानी पियो छान के.. मच्छरदानी लगाओ तान के, जन-जन का एक ही नारा, फाइलेरिया मुक्त हो राज्य हमारा नारा लगाया गया. प्रशिक्षु होर्डिंग, बैनर व तख्ती लेकर चल रहे थे. प्राचार्य श्री कुशवाहा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में एक जागरूकता बढ़ती है. यदि समाज के लोग स्वस्थ होंगे, तभी शिक्षा का स्तर भी ऊंचा होगा. वंदना चौरसिया ने कहा कि सोमवार से शुरू हुए अभियान में 25 फरवरी तक घर-घर दवा दी जायेगी. स्वयंसेवकों ने लोगों से आसपास गंदगी जमा नहीं होने देने और, सोने के दौरान मच्छरदानी का प्रयोग करने व दवा का सेवन करने की की अपील की. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राध्यापक आर्गो चटर्जी, आनंद पांडेय, मृत्युंजय मिश्रा, अशोक पटेल, अरनब सामंता, अमित कुमार, प्राध्यापिका रजनी कुमारी, वीणा झा, माधुरी कुमारी, गुफसान अख्तर आदि के साथ-साथ एनएसएस यूनिट वन के सभी स्वयंसेवकों ने अहम भूमिका निभायी.

धनवार में 265 बूथों पर दी गयी दवा

धनवार रेफरल अस्पताल में अभियान का उद्घाटन 20 सूत्री अध्यक्ष सफीक अंसारी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार इंदु शेखर ने किया. इस दौरान बीस सूत्री अध्यक्ष ने लोगों को डीइसी और अल्बेंडाजोल टैबलेट लेने के लिए प्रेरित किया. प्रभारी ने बताया कि मंगलवार से घर-घर जाकर स्वास्थ्य कर्मी लोगों को प्रेरित कर दवा देंगे. कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रखंड क्षेत्र में 265 बूथ बनाये गये हैं. 565 कर्मी लगाये गये हैं व 51 सुपरवाइजर प्रति नियुक्त हैं. मौके पर अजय कुमार वर्मा, बीपीएम विकेश कुमार, सुनील कुमार आदि ने दवा का सेवन कर समाज में जागरूकता फैलाने का संदेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version