Giridih News: आजाद हिंद सेना ने शहरी क्षेत्र में निकाली सदभावना यात्रा
Giridih News: यात्रा विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए अजीडीह मैदान पहुंचकर समाप्त हुई. कल्याणडीह से पैदल यात्रा करते हुए सभी लोग पचंबा चौक पहुंचें और फिर यहां से बाइक और वाहन में सवार होकर लोग गंतव्य स्थान पहुंचें. बारिश के बीच जोश के साथ युवा वर्ग यात्रा में शामिल रहे. इस मौके पर आजाद हिंद सेना के अध्यक्ष शिवम आजाद ने कहा कि संगठन से निरंतर युवा वर्ग जुड़ रहा है. आजाद हिंद सेना युवाओं के साथ खड़ी है.
आजाद हिंद सेना ने रविवार को शहरी क्षेत्र में सदभावना यात्रा का आयोजन किया. इसका नेतृत्व आजाद हिंद सेना के अध्यक्ष शिवम आजाद कर रहे थे. इस दौरान काफी संख्या में युवा मौजूद थे. शहरी क्षेत्र के कल्याणडीह से सदभावना यात्रा निकाली गयी. यात्रा विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए अजीडीह मैदान पहुंचकर समाप्त हुई. कल्याणडीह से पैदल यात्रा करते हुए सभी लोग पचंबा चौक पहुंचें और फिर यहां से बाइक और वाहन में सवार होकर लोग गंतव्य स्थान पहुंचें. बारिश के बीच जोश के साथ युवा वर्ग यात्रा में शामिल रहे. इस मौके पर आजाद हिंद सेना के अध्यक्ष शिवम आजाद ने कहा कि संगठन से निरंतर युवा वर्ग जुड़ रहा है. आजाद हिंद सेना युवाओं के साथ खड़ी है. कहा कि समाज में आपसी सौहार्द कायम रहे, इसी उदेश्य से इस यात्रा का आयोजन किया गया है. संगठन युवाओं के हित में काम कर रही है. हरेक युवाओं की परेशानी का समाधान समाज, अधिकारी व प्रशासनिक स्तर पर कराने का प्रयास किया जायेगा. आज हरेक समाज के युवा संगठन में शामिल हो रहे हैं. संरक्षक अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सामाजिक सौहार्द के लिए सदभावना यात्रा निकाली गई. इसके माध्यम से आपसी भाईचारा कायम रखने का संदेश दिया गया. उन्होंने कहा कि यह संगठन सामाजिक स्तर पर बढ़ चढ़कर काम करेगी. फिलहाल सफाई कार्य पर ध्यान दिया जा रहा है. उपाध्यक्ष विशाल मंडल ने कहा कि संगठन युवाओं के हित में कार्य करने के लिए संकल्पित है. जब भी किसी को कोई परेशानी होती आजाद हिंद सेना उनके पक्ष में खड़ा रहेगा. सदभावना यात्रा में इनके अलावे मो. असलम, राजा, रोमण पाठक, दयामय ख्वास, मो. साबिर, धीरज साव, कपिल कुमार, उदय पंडित, आयुष सिन्हा, सेठी अंसारी, असलम मिर्जा, पिंटू साव, अनीष यादव, राजेश प्रजापति, गौतम भदानी, विकास यादव, संतोष यादव, बबलू सिंह सहित कई युवा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है