Giridih News:बीएड प्रशिक्षुओं ने एड्स जागरूकता रैली निकाली

Giridih News:केएन बक्शी बीएड कॉलेज बेंगाबाद के प्रशिक्षुओं ने शनिवार को एड्स जागरूकता रैली रैली कॉलेज परिसर से निकाली.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 10:43 PM

केएन बक्शी बीएड कॉलेज बेंगाबाद के प्रशिक्षुओं ने शनिवार को एड्स जागरूकता रैली. रैली कॉलेज परिसर से निकली. प्रशिक्षु बसनबारी, हाड़ोडीह व करमाटांड़ गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों को जागरूक किया. प्राचार्य डॉ अजीत कुमार सिंह ने कहा कि विश्व एड्स दिवस एचआइवी और एड्स के खिलाफ लड़ाई में लोगों को एकजुट करने का वैश्विक आंदोलन है. 1988 से विभिन्न समुदाय विश्व एड्स दिवस पर एचआइवी कलंक के खिलाफ शक्ति और एकजुटता दिखाने तथा खोयी जिंदगी को याद करने के लिए एक साथ खड़े होते हैं. उप प्राचार्य बिनोद कुमार सुमन ने कहा यह एक ऐसा क्षण है, जब हमें ऐसे भविष्य का निर्माण करने के लिए आवश्यक नेतृत्व को प्रेरित करना चाहिए, जहां एचआइवी किसी के जीवन के रास्ते में ना आये. डॉ शंकर सिंह ने भी संबोधित किया. मौके पर डॉ सुरेश यादव, प्रो नूतन शर्मा, प्रो नीलेश लकड़ा, प्रो मदन कुमार के अलावा राकेश, विनय, रागिनी, नारायण कोल सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version