20.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह में दो और तीन नवंबर को सजेगा बागेश्वर बाबा का दरबार

गिरिडीह मानव सेवा संस्थान फाउंडेशन के संरक्षक विनोद सिन्हा ने होटल रेडिशन ब्लू में संवाददातों को दी. उन्होंने बताया कि दिव्य दरबार को लेकर बागेश्वर बाबा दो नवंबर को रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे

गिरिडीह के प्राचीन दुखिया महादेव मंदिर में दो और तीन नवंबर को श्री बागेश्वर धाम सरकार का दिव्य दरबार लगेगा. भक्तों के बीच सनातन धर्म का प्रचार करने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा पहुंचेंगे. दो नवंबर की शाम को मंदिर प्रांगण स्थित मैदान में भजन संध्या का आयोजन होगा. वहीं, तीन नवंबर की सुबह दिव्य दरबार लगाया जायेगा.

यह जानकारी मंगलवार को गिरिडीह मानव सेवा संस्थान फाउंडेशन के संरक्षक विनोद सिन्हा ने होटल रेडिशन ब्लू में संवाददातों को दी. उन्होंने बताया कि दिव्य दरबार को लेकर बागेश्वर बाबा दो नवंबर को रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वे हेलीकॉप्टर के जरिये गिरिडीह एयरपोर्ट रवाना होंगे. दिव्य दरबार में करीब 10 से 15 लाख लोगों के लिए व्यवस्था की जायेगी. दो दिवसीय दिव्य दरबार के बाद बागेश्वर बाबा देवघर में बैद्यनाथ धाम और तपोवन मंदिर का दर्शन करेंगे.

दिव्य दरबार के आयोजन में मनोज तिवारी का सहयोग :

विनोद सिन्हा ने बताया कि दिव्य दरबार का आयोजन सांसद सह भोजपुरी गायक मनोज तिवारी के सहयोग से होगा. उनके आग्रह पर ही बागेश्वर बाबा गिरिडीह पहुंचेंगे. दो दिवसीय दिव्य दरबार के दौरान भजन संध्या में मनोज तिवारी और पार्श्व गायिका प्रिया मल्लिक अपनी प्रस्तुति देंगे. प्रेस वार्ता में मौजूद गायिका प्रिया मल्लिक ने बताया कि छतरपुर धाम में आयोजित दिव्य दरबार में उनकी मुलाकात पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से हुई थी.

गिरिडीह का दिव्य दरबार दूसरा संयोग होगा, जहां बाबा से रूबरू होने का मौका मिलेगा. प्रिया मल्लिक ने मौके पर भगवान शिव और श्री कृष्ण की आराधना करते हुए गीत तेरे मंद मंद मुस्कनिया पे बलहार राघव जी… और बाबा ले चलियो हमरो अपन नगरी… की प्रस्तुति दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें