बाबा धर्मनाथ मंदिर समिति की बैठक
प्रखंड अंतर्गत धर्मपुर गांव में सोमवार को बाबा धर्मनाथ मंदिर समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में बाबा धर्मनाथ मंदिर परिसर स्थित हनुमान मंदिर निर्माण को लेकर चर्चा की गयी. इस दौरान सभी के सहयोग से अविलंब लंबित मंदिर निर्माण कार्य पूरा करने का निर्णय लिया गया.
गांडेय. प्रखंड अंतर्गत धर्मपुर गांव में सोमवार को बाबा धर्मनाथ मंदिर समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में बाबा धर्मनाथ मंदिर परिसर स्थित हनुमान मंदिर निर्माण को लेकर चर्चा की गयी. इस दौरान सभी के सहयोग से अविलंब लंबित मंदिर निर्माण कार्य पूरा करने का निर्णय लिया गया. नवनिर्मित मंदिर में माता पार्वती, हनुमान, गणेश समेत अन्य देवी देवताओं की मूर्ति स्थापित करने की सहमति बनी. इसके साथ ही मंदिर में विकास कार्यों को गति देने के लिए बाबा धर्मनाथ मंदिर समिति का गठन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से देवानंद कुमार राय को अध्यक्ष, उदय कुमार को सचिव व आनंद कुमार पांडेय को कोषाध्यक्ष बनाया गया. इसके अलावा संदीप कुमार दूबे को उप सचिव, अजय कुमार पांडेय व बिजय कुमार राय को उपाध्यक्ष, संतोष कुमार पांडेय को खाता संधारक व आशीष कुमार पांडेय को निदेशक मनोनीत किया गया. वहीं राकेश पांडेय, दीपक पांडेय, सौरभ कुमार राय, राज पांडेय, धीरेंद्र पांडेय, उत्तम पांडेय, निर्भय कुमार राय, सूरज राय, पप्पू पांडेय, भोला पांडेय, कुंदन पांडेय, गुड्डी राय समेत एक दर्जन लोगों को कार्यकारी सदस्य बनाया गया. सर्वसम्मति से मंदिर के विकास कार्य व आय व्यय को लेकर समिति के नाम पर अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष के संयुक्त हस्ताक्षर से एक खाता संचालित करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में संदीप राय, सुमन पांडेय, विकास राय, बालेश्वर राय समेत डहुआटांड, धर्मपुर व गिरिडीह गांव के ग्रामीण शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है