21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा धीरेंद्र शास्त्री का गिरिडीह में होने वाला कार्यक्रम टला, जानें क्या है इसकी वजह

जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि छत्तीसगढ़ विस चुनाव के लिए चार से पांच हजार जवानों को भेजा गया है. इधर, त्योहार के कारण भी सुरक्षा बलों की कमी है.

गिरिडीह : भाजपा नेता विनोद सिन्हा ने कहा कि दो व तीन नवंबर को गिरिडीह में आहूत बागेश्वरधाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम सुरक्षा कारणों से टल गया है. इस कार्यक्रम को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही थी. लेकिन, जिला प्रशासन ने फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था देने में असमर्थता जतायी. इसके कारण निर्धारित तिथि में कार्यक्रम नहीं हो पायेगा. उक्त बातें उन्होंने गुरुवार को गिरिडीह के एक होटल में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही. कहा कि धीरेंद्र शास्त्री का दरबार उदनाबाद में आयोजित करने का निर्णय लिया गया था. सुरक्षा कारणों को लेकर जिला प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के कारण अब नये सिरे से तैयारी पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है.

श्री शास्त्री एवं भाजपा सांसद मनोज तिवारी से जनवरी माह में समय देने का आग्रह किया है. कार्यक्रम के संदर्भ में आज डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा के साथ मीटिंग हुई. जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि छत्तीसगढ़ विस चुनाव के लिए चार से पांच हजार जवानों को भेजा गया है. इधर, त्योहार के कारण भी सुरक्षा बलों की कमी है. 15 नवंबर से मुख्यमंत्री आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन होने वाला है. इसमें प्रशासन की व्यस्त रहेगा. ऐसे में नवंबर में कार्यक्रम मुश्किल है. जिला प्रशासन ने वर्ष 2024 जनवरी के तीसरे सप्ताह में नये तिथि का निर्धारण करने की बात कही गयी है.

अभी तिथि निर्धारित नहीं हुई है. श्री सिन्हा ने कार्यक्रम नवंबर में नहीं होने पर लोगों से क्षमा मांगी. कहा कि उनका और गिरिडीह मानव सेवा संस्थान फाउंडेशन का पूरा प्रयास है कि जनवरी में दिव्य दरबार का आयोजन कराया जाये. श्री शास्त्री के कार्यक्रम में दो से तीन लाख लोगों के जुटने की संभावना है. जिला प्रशासन और संस्था के सहयोग से कार्यक्रम होगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन को चुनाव से जोड़ना उचित नहीं है. जब उनसे चुनाव लड़ने के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह भाजपा के एक कार्यकर्ता हैं, निर्णय पार्टी लेती है.

गिरिडीह विधायक से भी मांगा गया है सहयोग

श्री सिन्हा ने बताया कि धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू से भी सहयोग मांगा गया है. इस कार्यक्रम की सफलता में सभी लोगों का सहयोग की अपेक्षा है. प्रेस वार्ता में गिरिडीह मानव सेवा संस्थान फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रकाश श्रीवास्तव, दिनेश सिंह, रितेश सिन्हा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें