भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड की भ्रष्ट सरकार का अब जाना तय है. इस सरकार से सभी वर्ग के लोग परेशान हैं. हेमंत सोरेन ने यहां के लोगों को छला है और इनके शासनकाल में भ्रष्टाचार बढ़ा है. यही वजह है कि आगामी विधानसभा चुनाव में झामुमो का सूपड़ा साफ हो जायेगा. उक्त बातें उन्होंने रविवार को कोदाईबांक स्थित अपने आवास पर कार्यकर्ता और ग्रामीणों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनने के बाद कही. उन्होंने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी की सरकार में देश विकास की ओर अग्रसर है. देश को कई उपलब्धियां मिली हैं. वहीं गरीबों, महिलाओं और किसानों के लिए मोदी सरकार ने कई ऐतिहासिक कार्य किया है. इस दौरान श्री मरांडी कई ग्रामीणों से मिले और उनकी समस्याओं से अवगत होकर समस्याओं के समाधान की बात कही. मौके पर अशोक उपाध्याय, मनोज यादव, रामचंद्र ठाकुर, किशुन यादव, संजीत राम, बमशंकर उपाध्याय, राजू यादव, उदय साव, कुणाल सिंह, सुनील साह, सुनील शर्मा, रवींद्र पंडित, मो इलियास, सुनील साव समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है