21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में भ्रष्टाचार चरम पर : बाबूलाल मरांडी

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम है. हेमंत सोरेन की सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है. राजधानी रांची में दिनदहाड़े वकील व पुलिस अधिकारी की हत्या हो रही है.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम है. हेमंत सोरेन की सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है. राजधानी रांची में दिनदहाड़े वकील व पुलिस अधिकारी की हत्या हो रही है. उक्त बातें श्री मरांडी रविवार को तिसरी से रांची जाने के दौरान कोदाईबांक स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से कही. कहा राज्य में लोगों की समस्याएं बढ़ गयी हैं. केंद्र की नल जल योजना भी राज्य की भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी. यहां लोगों को बालू तक नहीं मिल रहा है और विकास दम तोड़ रहा है. इस सरकार से यहां की जनता त्रस्त है और अब राज्य में बदलाव की स्थिति बन गयी है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर अध्यक्षीय प्रणाली में हमारी भी पार्टी झारखंड विधानसभा का चुनाव प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में ही लड़ेगी. सीएम कौन होगा, यह पार्टी निर्णय लेगी. कहा कि इस बार झारखंड की सभी आरक्षित सीटों के साथ-साथ अन्य सभी सीटों पर भाजपा की बड़ी जीत होगी, तभी राज्य में व्याप्त समस्याओं का समाधान भी हो पायेगा. रांची जाने के क्रम में श्री मरांडी बरवाडीह पंचायत के डामुर पिछले दिनों करंट लगने से मृत युवक अनिल यादव के परिजनों से मिले और परिजनों को ढाढ़स बंधाया.

राज्य में अगली सरकार भाजपा की : चुन्नूकांत

प्रदेश कार्य समिति के सदस्य चुन्नूकांत ने कहा कि झारखंड में आगामी सरकार भाजपा की बनेगी. इसके पूर्व वे प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात कर जिले के संगठन एवं अन्य मुद्दों पर विस्तार से बात की. कहा कि राज्य में बाबूलाल मरांडी का कोई विकल्प नहीं है. झारखंड की जनता वर्तमान सरकार से ऊब चुकी है. सरकार ने अपना वादा नहीं किया. अब जब चुनाव सिर पर है तब सरकार दानवीर बन गयी है. कुछ घोषणा कर वह चुनाव में वोट बटोरना चाह रहे हैं, लेकिन जनता का इस सरकार से मोह भंग हो चुका है. मौके पर अशोक उपाध्याय, विनय शर्मा, रामचंद्र ठाकुर, सुनील साह, अशोक यादव, अरविंद साव, मो इलियास, किशुन यादव, अमरदीप निराला, संदीप शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें