गिरिडीह में बाबूलाल मरांडी ने कहा- सरकारी खजाने पर श्वेत पत्र जारी करे हेमंत सरकार
भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकारी खजाने को लेकर हेमंत सरकार को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए. सरकार खजाना खाली रहने की बात कह जनता को बरगलाने की कोशिश कर रही है
गिरिडीह : भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकारी खजाने को लेकर हेमंत सरकार को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए. सरकार खजाना खाली रहने की बात कह जनता को बरगलाने की कोशिश कर रही है. उन्हें जो जानकारी है, उसके मुताबिक सरकार के खजाने में तीन हजार करोड़ रुपया पड़ा है. श्री मरांडी सोमवार को शहर के श्रीश्याम मंदिर में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में राज्य में अराजकता की स्थिति है. अंचल से लेकर थाना तक बगैर चढ़ावा कोई काम नहीं होता है.
शिकायत करने पर भी कोई सुनने वाला नहीं है. हत्या व अपहरण की घटनाएं हो रही हैं. विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता का दर्जा नहीं मिलने के सवाल पर श्री मरांडी ने कहा कि सोरेन परिवार राज्य के विभिन्न पदों पर सिर्फ अपने ही परिवार को देखना चाहता है. यही वजह है कि राज्यसभा चुनाव में शिबू सोरेन को सांसद के रूप में जीत हासिल करायी गयी. सोरेन परिवार नहीं चाहता है कि कोई दूसरे परिवार के लोग नेता बने.
बेरोजगारों को नौकरी देने में विफल : श्री मरांडी ने कहा कि झारखंड में बालू, पत्थर व कोयला की लूट मची है. इस पर अंकुश लगाने में राज्य सरकार विफल है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने बेरोजगारों को नौकरी देने की बात कही थी, इसमें यह अब तक विफल रही है. महिलाओं के नाम पर एक रुपया में जमीन रजिस्ट्री पर भी रोक लगा दी गयी. प्रवासियों को रोजगार उपलब्ध कराने में भी हेमंत सरकार अब तक फेल रही है. एक सवाल के जवाब में श्री मरांडी ने कहा कि राज्य के शिक्षा मंत्री फीस में कमी को लेकर सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं. अब तक सरकारी आदेश निर्गत नहीं किया गया.
Post by : Pritish Sahay