Giridih News :बाबूलाल मरांडी ने किया कई गांवों का दौरा, सुनीं समस्याएं
Giridih News :रांची से पैतृक गांव कोदाईबांक जाने के क्रम में रविवार शाम भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी धनवार में कई गांवों का दौरा किया. इस क्रम में कार्यकर्ताओं से मिलकर क्षेत्र की जानकारी ली.
रांची से पैतृक गांव कोदाईबांक जाने के क्रम में रविवार शाम भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी धनवार में कई गांवों का दौरा किया. इस क्रम में कार्यकर्ताओं से मिलकर क्षेत्र की जानकारी ली. इसी क्रम में गांधी चौक में शंभु बर्णवाल की मां के श्राद्धकर्म, बबलू मोदी के पुत्र के निधन, अजय रंजन के पिता के निधन तथा विशनपुर में पंचायत संयोजक सुधीर तिवारी के निधन की सूचना पर उनके घर पहुंचे और शोक व्यक्त किया. मौके पर भाजपा नेता पवन साव, मंडल अध्यक्ष अमित साव, अशोक राय, उत्तम गुप्ता, कमलेश साव, नंदलाल साव, नीरज मोदी, नीरज साव, अर्जुन राय, रंजन सिंह, रतन राय, दामोदर मोदी आदि कई भाजपाई व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है