Giridih News: हेमंत सोरेन की सरकार बनते ही बढ़ने लगीं आपराधिक घटनाएं : बाबूलाल
Giridih News:
पूर्व मुख्य मंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सूबे में हेमंत सोरेन की सरकार बनते ही क्षेत्र में हत्या, अपराध, घूसखोरी, लुट जैसी घटनाएं बढ़ने लगी है. वे रविवार को खोरो गांव में भाजपा के सदस्यता अभियान के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि गिरिडीह में शनिवार को एक व्यक्ति की सरेआम हत्या कर दी गयी है. इस घटना ने न सिर्फ पुलिस, प्रशासन वरन राज्य सरकार की भी कलई खोल दी है. कहा कि इसके पहले चाईबासा में भी दर्दनाक घटना को अंजाम दिया गया था. गिरिडीह और चाईबासा की घटना ने पूरे पुलिस महकमा को शर्मसार कर दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य में कोई भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं, यहां तक कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर भी हमला शुरू हो गया है. वरिष्ठ पत्रकार अमरनाथ सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया गया. इससे प्रतीत होता है कि यहां कानून नाम की कोई चीज नहीं है. कहा कि हाइकोर्ट द्वारा जब टॉल टैक्स की वसूली करने पर रोक लगा दी गयी है तो आखिर किसके आदेश पर टॉल टैक्स वसूला जा रहा था. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार तो किया है लेकिन इसके पीछे जो लोग है और जिनके आदेश पर टॉल टैक्स वसूला जाता था उनके ऊपर भी कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अवैध धंधों से जुड़े लोगों पर निश्चित तौर पर कार्रवाई करनी चाहिए. स्प्रिट मामले में असली आरोपियों के खिलाफ पुलिस,प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए. आखिर युवाओं को बर्बाद करने पर कौन लोग तुला हुआ है. पुलिस इसकी गंभीरता से जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करे.
बाबूलाल मरांडी ने ली ऑनलाइन भाजपा की सदस्यता
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रविवार को बेलवाना पंचायत के खोरो गांव में भाजपा का सदस्यता अभियान चलाया. जहां पर बाबूलाल मरांडी ने स्वयं भी भाजपा की ऑनलाइन सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान काफी संख्या में क्षेत्र की महिला-पुरुष और युवकों का भी भाजपा में ऑन लाइन सदस्यता ग्रहण करवाया. श्री मरांडी ने कहा कि पूरे देश में भाजपा का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. मौके पर चंदौरी मंडल अध्यक्ष सुनील साव, तिसरी मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा,किशुन यादव, सुनील यादव, मोहन बरनवाल, विकास मंडल, अनिल साव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है