profilePicture

प्रवासी मजदूरों के खाते में पांच-पांच हजार रुपये देने का आग्रह

बगोदर : बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने लॉकडाउन को लेकर बाहर फंसे राज्य के मजदूरों के लिए दिल्ली सरकार व बिहार सरकार की तर्ज पर आर्थिक सहयोग करने को लेकर राज्य के सीएम को पत्र लिखा है. कहा कि लॉकडाउन में सर्वाधिक परेशानी प्रवासी मजदूरों को हो रही है. श्री सिंह ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2020 3:39 AM
an image

बगोदर : बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने लॉकडाउन को लेकर बाहर फंसे राज्य के मजदूरों के लिए दिल्ली सरकार व बिहार सरकार की तर्ज पर आर्थिक सहयोग करने को लेकर राज्य के सीएम को पत्र लिखा है. कहा कि लॉकडाउन में सर्वाधिक परेशानी प्रवासी मजदूरों को हो रही है. श्री सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार के विभिन्न हेल्प लाइन नंबर जारी होने के बाद भी हालत सुधरी नहीं है. लॉकडाउन खत्म होने के बाद सबसे पहले वे घर आना चाहेंगे और उन्हें आर्थिक परेशानी होगी. इसे देखते हुए इन मजदूरों के खाते में पांच-पांच हजार रुपये दिये जाएं. इस बाबत विधायक ने कहा कि राज्य सरकार से प्रवासी मजदूरों के जारी आकड़ों के अनुसार पंचायत सचिवालय व अन्य एजेंसी को लगाया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version