Bagodar News: पुलिस ने जब्त किया कोयला लदा ट्रक, एक गिरफ्तार

‌Bagodar News: सूचना को सत्यापित करते हुए बगोदर थाना प्रभारी के नेतृत्व में बगोदर जीटी रोड हेसला कब्रिस्तान के पास चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान धनबाद की दिशा से आ रही एक ट्रक पुलिस को देखते ही भागने लगा. बगोदर पुलिस ने पीछा कर जीटी रोड महुरी के पास कोयला लदा ट्रक को पकड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 11:59 PM
an image

गिरिडीह एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बगोदर पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान कोयला लदा ट्रक को जब्त किया है. इस बाबत बगोदर-सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय कुमार राम ने बताया कि वरीय अधिकारियों के द्वारा सूचना दी गयी कि कोयला लदा ट्रक धनबाद से होते हुए बिहार ले जाया जा रहा है. सूचना को सत्यापित करते हुए बगोदर थाना प्रभारी के नेतृत्व में बगोदर जीटी रोड हेसला कब्रिस्तान के पास चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान धनबाद की दिशा से आ रही एक ट्रक पुलिस को देखते ही भागने लगा. बगोदर पुलिस ने पीछा कर जीटी रोड महुरी के पास कोयला लदा ट्रक को पकड़ा. वहीं उक्त ट्रक में करीब 25 टन कोयला लदा था जो ओवर लोड भी था. इधर पकड़े गए ट्रक चालक से कोयला को लेकर आवश्यक दस्तावेज की मांग की गयी. लेकिन किसी भी तरह का कोई कागजात नहीं देने पर उक्त ट्रक को जब्त कर बगोदर थाना लाया गया है. इस मामले में एक को गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया है. पकड़े गए व्यक्ति में चालक विपेन्द्र कुमार नवादा बिहार का रहने वाला है. इस अभियान में बगोदर थाना प्रभारी के अलावे पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version