बगोदर : दुधिया रोशनी से जगमग हुआ पुराना जीटी रोड
13 करोड़ लागत से बगोदर में पुराना जीटी रोड का जीर्णोद्धार किया गया है. यह रोड अब दुधिया रोशनी से जगमग होने लगा है.
बगोदर. 13 करोड़ लागत से बगोदर में पुराना जीटी रोड का जीर्णोद्धार किया गया है. यह रोड अब दुधिया रौशनी से जगमग होने लगा है. बता दें कि बगोदरडीह से लेकर महुरी बायपास तक चार किमी तक सड़क निर्माण व करीब 300 स्ट्रीट लाइट सड़क की दोनों किनारे लगायी गयी है. रविवार की रात इसका ट्रायल किया गया. स्ट्रीट लाइट जलने से बड़े शहरों के तर्ज पर बगोदर पुराना जीटी रोड के बाजार को अब अंधेरे से राहत मिलेगी. साथ ही रात में अब लोगों को बगोदरडीह से माहुरी तक आने-जाने में डर नहीं लगेगा. तीन साल पूर्व बगोदर जीटी रोड की सिक्सलेनिंग हुई थी. यह सड़क रोशनी से जगमग थी. वहीं, शाम ढलने के बाद बगोदर पुरानी जीटी रोड वीरान हो जाती थी. यहां तक कि रात में बिहार और कोलकाता से आने-जाने वाले राहगीरों को बाइपास में उतरने पर या यात्री बसों का इंतजार करने में डर लगता था. समय-समय पर चोरी-छिनतई भी होती थी. अब इससे लोगों को राहत मिलेगी. बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह के इस पहल के प्रति स्थानीय लोगों ने आभार व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है