सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर नजर

हजारीबाग रोड : बगोदर-सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद कुमार महतो ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कुछ लोग इन दिनों कोरोना जैसी महामारी पर सोशल मीडिया में अफवाह फैला रहे हैं. इससे लोगों में भय पैदा हो रहा है. प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को भी काफी परेशानी हो रही है. कहा कि सोशल […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2020 1:07 AM

हजारीबाग रोड : बगोदर-सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद कुमार महतो ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कुछ लोग इन दिनों कोरोना जैसी महामारी पर सोशल मीडिया में अफवाह फैला रहे हैं. इससे लोगों में भय पैदा हो रहा है. प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को भी काफी परेशानी हो रही है. कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह या गलत पोस्ट डालने तथा उसे फॉरवर्ड करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसमें सजा का भी प्रावधान है. इसलिए ऐसे पोस्ट करने वाले विशेष सतर्कता बरतें. अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि साइबर सेल की टीम ने निगरानी बढ़ा दी है. ऐसा करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version