बगोदर में खुले में शौच के लिए खेत गए युवक की करंट लगने से मौत

गिरिडीह जिले के बगोदर में खुले में शौच के लिए खेत में गए एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. उसके ऊपर 11 हजार वोल्ट का तार गिर गया, जिससे वह झुलस गया.

By Mithilesh Jha | May 14, 2024 10:17 AM

बगोदर (गिरिडीह), कुमार गौरव : झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में खुले में शौच के लिए गए एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. मंगलवार (14 मई) को अहले सुबह वह शौच के लिए खुले मैदान में गया था. तभी 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर उसके ऊपर गिर गया. मृतक युवक की पहचान इंदर साव के रूप में हुई है.

बगोदर थाना के धरगुल्ली गांव में हुई घटना

बताया जा रहा है कि बगोदर थाना क्षेत्र के धरगुल्ली में यह घटना हुई है. युवक धरगुल्ली गांव का रहने वाला था. ग्रामीणों का कहना है कि जर्जर तार के टूटने की वजह से यह घटना हुई है. अगर बिजली विभाग ने समय पर जर्जर तार को बदल दिया होता, तो आज यह घटना नहीं होती.

लंबे समय से हो रही थी जर्जर तार को बदलने की मांग

ग्रामीणों ने बताया कि गिरिडीह प्रशासन से लंबे अरसे से इस जर्जर तार की वजह से किसी अनहोनी की आशंका जताई जा रही थी. प्रशासन से कई बार आग्रह किया गया कि जर्जर तार को बदला जाए, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. आखिरकार मंगलवार को हादसा हो ही गया.

ट्रॉमा सेंटर पहुंचने से पहले ही हो गई इंदर साव की मौत

स्थानीय लोगों ने कहा कि जर्जर तार के टूटकर गिरने की वजह से इंदर साव गंभीर रूप से झुलस गया. आनन-फानन में लोगों ने उसे बगोदर ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया. हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी. सूचना मिलने के बाद जिला परिषद सदस्य दुर्गेश कुमार बगोदर ट्रॉमा सेंटर पहुंचे.

मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

जिला परिषद सदस्य ने इंदर साव के परिजनों से मुलाकात की और ढाढ़स बंधाया. दूसरी ओर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Also Read : गिरिडीह के बगोदर में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, एक की मौत, एक घायल

Next Article

Exit mobile version