Baisakhi 2024: बैसाखी पर गिरिडीह के प्रधान गुरुद्वारे में उमड़े श्रद्धालु, धूमधाम से मना खालसा पंथ का स्थापना दिवस

Baisakhi 2024: बैसाखी पर्व पर गिरिडीह के प्रधान गुरुद्वारे में श्रद्धालु उमड़े. इस दौरान खालसा पंथ का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. मौके पर गुरुद्वारा की आकर्षक साज-सज्जा की गयी थी.

By Guru Swarup Mishra | April 13, 2024 7:50 PM

Baisakhi 2024: गिरिडीह-बैसाखी पर्व को लेकर गिरिडीह के स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में शनिवार को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान गुरुद्वारा की आकर्षक साज-सज्जा की गयी थी. गुरुग्रंथ साहिब को भी काफी अच्छे ढंग से सजाया गया था. इस दौरान देहरादून के भाई हरप्रीत सिंह और उनकी टीम ने शबद-कीर्तन प्रस्तुत किये. खालसा पंथ के 325 वें स्थापना दिवस को लेकर गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में 12 अप्रैल से चल रहे अखंड पाठ का समापन शनिवार को हुआ.

बैसाखी है साजना दिवस
इस बाबत गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा के प्रधान डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया ने बताया कि आज के ही दिन 1699 ई. में आनंदपुर साहेब में स्थापित खालसा पंथ के संस्थापक दसमेश गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज ने लोगों के बीच अमृत का संचार किया था. कहा कि बैसाखी को खालसा साजना दिवस के रूप में मनाते हैं. कहा कि पंजाब में इसकी धूम रहती है. उन्होंने कहा कि सिखों का मौजूदा स्वरूप आज के दिन ही लोगों को मिला था. इस दौरान गुरुद्वारे में भव्य लंगर का आयोजन किया गया. इसमें सिख समाज के अलावे अन्य समुदाय के लोगों ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान गुरुद्वारे में पहुंचे गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू को गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने शिरोपा देकर सम्मानित किया. हर साल की तरह इस साल भी समाजसेवी रतन गुप्ता ने लंगर की व्यवस्था की थी.

इनकी थी उपस्थिति
मौके पर गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा के सचिव नरेंद्र सिंह सलूजा उर्फ सम्मी, चरणजीत सिंह सलूजा, डा. अमरजीत सिंह सलूजा, कुवंरजीत सिंह सलूजा, मंजीत सिंह, गुरविंदर सिंह सलूजा, गुरदीप सिंह बग्गा, परमजीत सिंह कालू, ऋषि सिंह, राजेंद्र सिंह बग्गा, राजू चावला, हरमिंदर सिंह बग्गा, गोल्डी सिंह, समेत काफी संख्या में सिख समाज के महिला-पुरुष व बच्चे मौजूद थे.

ALSO READ: श्री शिव परिवार सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा रुद्र महायज्ञ शुरू

Next Article

Exit mobile version