खोटो फुटबॉल मैदान पर आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल शनिवार को बामदह चकाई जमुई व बरजोडीह देवरी के बीच हुआ. दोनों टीम के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन निर्धारित समय के खेल में गोल नहीं कर सके. इसके बाद करने में नाकाम रहे. निर्धारित समय का खेल गोलरहित रहने के बाद पेनाल्टी शूट आउट का खेल करवाया गया. इसमें बामदह की टीम ने बरजोडीह को पराजित कर दिया. ब्रदर इलेवन सरैयाहाट दुमका की टीम तीसरे स्थान पर रही. रेफरी पीटर मुर्मू, इनामुल हक थे. उद्घोषक गोपाल कुमार, मोतीलाल मरांडी, दिनेश मरांडी, इशाक अंसारी, रिंटू मुर्मू थे. मांझी हड़ाम श्यामलाल सोरेन, बीस सूत्री अध्यक्ष बिमल कुमार सिंह, उपाध्यक्ष धोकल दास, कांग्रेस नेत्री मंजू कुमारी, कांग्रेस के रामनारायण दास, राजद के जाकिर हुसैन, वरिष्ठ फुटबॉलर वीरेंद्र सिंह, अर्जुन मुर्मू, समाजसेवी संजीत भारती ने दोनों टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. बरजोडीह के सोनू कुमार को मैन ऑफ द मैच व बामदह के किशोर हांसदा को मैन ऑफ सीरीज का पुरस्कार दिया गया. संपन्न कराने में बाबूलाल हेंब्रम, बुधन सोरेन, बबलू हेंब्रम, दिनेश बेसरा, सुनील मरांडी, मोतीलाल मरांडी, अनिल मरांडी, प्रदीप बेसरा, हीरालाल बेसरा, नुनेश्वर रविदास, संतोष सोरेन सबस्टिन सोरेन आदि ने योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है