गावां प्रखंड की सांख पंचायत के बैंड्रो गांव के लोग अभी कच्चा सड़क पर चलने के लिए विवश हैं. उक्त गांव में लगभग 150 परिवार के लोग रहते हैं. गांव पटना-डोरंडा मुख्य सड़क से डेढ़ किमी दूरी पर है. बरसात में सड़कके कीचड़मय हो जाने से लोगों को परेशानी होती है. पास ही बैंड्रो बाबा का धर्मस्थल है, इस पर क्षेत्र के लोगों की आस्था है. यहां दूर दूर से लोग आकर पूजा करते हैं. ग्रामीण लंबे समय से पक्की सड़क की निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई पहल नहीं हो रही है. इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त.
क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि
मुखिया प्रियंका कुमार ने कहा कि सड़क की लंबाई अधिक होने के कारण पंचायत स्तर की योजनाओं से इसका निर्माण संभव नहीं है. विभाग को कई बार ग्रामीणों का हस्ताक्षरित आवेदन सौंपा गया है, लेकिन कोई पहल नहीं हुई है. क्षेत्र के सांसद-विधायक को इस दिशा में पहल करनी चाहिए.इधर, पंसस अकलेश यादव का कहना है कि
पथ निर्माण की मांग ग्रामीण लंबे समय से करते हैं. यहां बैंड्रोबाबा का प्रसिद्ध धर्मस्थल है, जहां दूर-दूर से लोग पूजा करने के लिए आते हैं. इसके बाद भी इस स्थल को उपेक्षित रखा जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. मामले को ले आंदोलन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है