22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: अवैध कोयला खनन के खिलाफ गोलबंद हुए बनियाडीहवासी

Giridih News: लंकास्टर अस्पताल के आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों में उनका आवास भू-धंसान के कारण जमींदोज होने का खतरा बढ़ गया है. इस संभावित खतरे को देखते हुए शनिवार को सामाजिक कार्यकर्ता बबलू सरकार के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने बनियाडीह में एक बैठक की. इस बैठक में कोयला के अवैध खनन और पानी की समस्या पर चर्चा की गई. बैठक में कई महिलाएं भी शामिल हुई.

गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत बनियाडीह सीसीएल लंकास्टर अस्पताल परिसर में कोयला के अवैध उत्खनन के कारण लगातार भू-धंसान की घटना से बनियाडीह के लोग दहशत में हैं. दहशत के साये में रह रहे लोग अब कोयला माफियाओं व अवैध खनन के खिलाफ गोलबंद हो गये हैं. लंकास्टर अस्पताल के आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों में उनका आवास भू-धंसान के कारण जमींदोज होने का खतरा बढ़ गया है. इस संभावित खतरे को देखते हुए शनिवार को सामाजिक कार्यकर्ता बबलू सरकार के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने बनियाडीह में एक बैठक की. इस बैठक में कोयला के अवैध खनन और पानी की समस्या पर चर्चा की गई. बैठक में कई महिलाएं भी शामिल हुई. बैठक में सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक बासब चौधरी को भी बुलाया गया. महाप्रबंधक के समक्ष ग्रामीणों ने अवैध कोयला खनन और पानी की समस्या रखी. बताया कि घरों के पीछे कोयला का अवैध खनन होता है जिससे भू-धंसान का डर है. बताया कि मोहल्लें में कई सीसीएल कर्मचारी व अन्य लोग रहते हैं. सालों से पानी नहीं मिल रहा है. पाइप जर्जर हो गई है. श्री चौधरी ने कहा कि कर्मी व ग्रामीण आवेदन दें, पानी की समस्या का समाधान किया जाएगा. वहीं अवैध खनन पर कहा कि इसमें स्थानीय लोगों व युवाओं को भी आगे आना होगा. मौके पर साव्यसाची चटर्जी, केदार सिंह, अंकित सहाय, बिनोद राम, अर्जुन राय, प्रमोद कुमार, संजीव कुमार, अनुज कुमार, गणेश यादव, नीरज पांडेय, बेनु बोस, दीपा लाहा, विभा कुमारी समेत कई ग्रामीण मौजूद थे.

गरीबी के नाम पर कोयला चोरी नहीं करेंगे बर्दाश्त : जीएम

सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक बासब चौधरी ने कहा कि गरीबी के नाम पर कोयला चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कहा कि अवैध खनन होता है तो इसकी सूचना दें कार्रवाई की जाएगी. चिह्नित लोगों की पहचान कर उनपर एफआईआर दर्ज कराएंगें. कहा कि कई बार देखा जाता है कि नई नई बाइक से लोग अवैध कोयला ढ़ोते है. उनपर कार्रवाई भी होती है. उन्हें समझना चाहिए कि बाइक खरीदने की जगह टोटो लेकर रोजगार से जुड़ें और सम्मान के साथ पैसा कमाएं. उन्होने स्थानीय लोगों को कहा कि डरना नहीं, झुकना नहीं और बिकना नहीं का संदेश देकर अवैध कोयला खनन के खिलाफ अभियान चलाते रहना है. कहा कि उनकी ओर से पूरा सहयोग रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें