बैंक मैनेजर ने फील्ड वर्कर पर लगया लाखों की हेराफेरी का आरोप

आवेदन में बैंक मैनेजर विकास कुमार साह ने कहा है कि फील्ड वर्कर ने विगत सात अगस्त को कंपनी के नाम पर दो लाख चौबीस हजार रुपये की हेराफेरी कर कार्यालय से चंपत हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 11:00 PM

जमुआ द्वारपहरी मुख्य मार्ग जमुआ में स्वंत्र माइक्रो फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के बैंक मैनेजर ने जमुआ थाना प्रभारी को एक आवेदन देकर अपने ही ब्रांच के फील्ड वर्कर आशीष कुमार पांडेय पर लाखों की हेराफेरी करने का आरोप लगाया है. आवेदन में बैंक मैनेजर विकास कुमार साह ने कहा है कि फील्ड वर्कर ने विगत सात अगस्त को कंपनी के नाम पर दो लाख चौबीस हजार रुपये की हेराफेरी कर कार्यालय से चंपत हो गया. इसमें फील्ड वर्कर ने 94 हजार रुपये गांव की ग्रुप समूह की दीदी को विशवास में लेकर उससे अपने बचत खाते में मंगवाया. शेष राशि फील्ड से वसूली कर लाया था.

मैनेजर ने बताया कि आरोपी आशीष कुमार पांडेय ने सप्ताहभर से भी अधिक दिनों से वैगर किसी पदाधिकारी को जानकारी दिए कार्यालय आना बंद कर दिया. वहीं उसने अपना मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है. इस दौरान हारोडीह, बंसीडीह, बलगो, चितरडीह, धर्मपुर आदि ग्रमीणों क्षेत्र की महिलाओं ने कार्यालय आकर ऑफिस को रुपये देने की बात कही. इसके बाद आरोपी द्वारा हेराफेरी करने का मामला संज्ञान में आया. इधर जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने कहा की जांच की जा रही है. इसके साथ ही आरोपी के बचत खाते की डिटेल्स भी खंगाली जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version